मुख्यपृष्ठग्लैमरफूटा सोनाक्षी का गुस्सा

फूटा सोनाक्षी का गुस्सा

‘शक्तिमान’ मुकेश खन्ना द्वारा बार-बार टार्गेट करने के कारण ‘दबंग’ गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का पारा सातवें आसमान पर है। मुकेश खन्ना को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगली बार अगर मेरी परवरिश पर सवाल उठाए तो याद रखना…। सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैंने हाल ही में एक स्टेटमेंट पढ़ा जहां मुकेश खन्ना जी ने मेरे रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब न दे पाने पर इसे मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा की गलती बताया था। पहले तो मैं आपको याद दिला दूं कि उस वक्त शो में हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं और वो भी इसका जवाब नहीं जानती थीं, लेकिन आप मेरा ही नाम लेते रहे।’ उन्होंने कहा, ‘आप भगवान राम के सिखाए कुछ पाठ भूल गए हैं कि आपको किसी को माफ कर देना चाहिए। अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं। वह वैâकेयी को माफ कर सकते हैं यहां तक कि रावण को भी उन्होंने अंत में माफ किया था तो आप भी इस बात को जाने देते। इसका मतलब यह नहीं मुझे आपसे माफी मांगनी है।’ सोनाक्षी ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगली बार अगर आप दोबारा मेरी परवरिश पर कमेंट करें तो याद रखना कि उनकी परवरिश और वैल्यूस की वजह से मैंने इतने रिस्पेक्ट से आपको बोला है।’ सोनाक्षी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘किसी को रामायण पर एक सवाल का जवाब नहीं देने पर सोनाक्षी से दिक्कत है। सबसे पहले तो इस व्यक्ति को रामायण से जुड़ी सभी चीजों का एक्सपर्ट किसने बनाया और किसने उन्हें हिंदू धर्म का संरक्षक नियुक्त किया है? मुझे अपने तीनों बच्चों पर गर्व है।’

अन्य समाचार