मुख्यपृष्ठग्लैमरजमीन पर सोनम

जमीन पर सोनम

अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों अपना मातृत्व एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में सोनम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेटे वायु को गोद में लिए हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस के साथ उनके पति आनंद आहूजा भी नजर आ रहे हैं। दोनों जमीन पर बैठे हैं और अपने बेटे को बोतल से दूध पिला रहे हैं। वीडियो में वायु की हल्की सी झलक देखने को मिली है। हालांकि, अभी भी कपल ने बेटे का चेहरा पूरी तरह से रिवील नहीं किया है। वीडियो सामने आते ही पैंâस इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इनकी पैâमिली को किसी की नजर न लगे।’ दूसरे ने लिखा, ‘वाह कितना सुंदर और सिंपल परिवार है।’ तो वहीं तीसरे ने लिखा, ‘पैâमिली गोल।’ सोनम कपूर ने २०१८ में दिल्ली के फेमस बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की थी। शादी के ४ साल बाद कपल पेरेंट्स बन गया है।

अन्य समाचार