अपने आसपास घटनेवाली हर बड़ी खबर पर अभिनेत्री सोनम कपूर की नजर रहती है। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में चल रहे दंगो के बारे में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति को ‘भयानक’ बताया। बांग्लादेश में पिछले महीने छात्र समूहों द्वारा सरकारी नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को खत्म करने की मांग के बाद विरोध प्रदर्शन और हिंसा शुरू हो गई थी। सोनम ने एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें बताया गया था कि वैâसे झड़पों के दौरान एक ही दिन में ६६ लोगों की मौत हो गई थी। सोनम ने लिखा, ‘यह भयानक है। आइए हम सभी बांग्लादेशी लोगों के लिए प्रार्थना करें।’