सामना संवाददाता / मुंबई
सोनकर (खटिक) समाज विकास मंच मुंबई तथा अखिल भारतीय खटिक समाज ने संयुक्त रूप से वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया है। खटिक समाज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन रविवार दिनांक 26 जनवरी 2025 को ब्राम्हण सेवा मंडल, तलमजला हॉल, भवानी शंकर रोड, दादर (प) में शाम 5 से 10 बजे तक होगा।
इस सम्मेलन में हिंदू खटिक समाज के वरिष्ठ नागरिक व समाज के सन्मानित लोगों का व तथा समाज के दसवीं, बाराहवीं, ग्रेज्युएट के मेधावी छात्रों का सम्मान किया जाएगा व खटिक समाज के लोगों में सामाजिक एकजुटता, शैक्षणिक चेतना, आर्थिक विकास, राजनीतिक जागरूकता आदि विषयों पर विचार-विमर्श व चर्चा करना सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से खटिक समाज के लोग शामिल होंगे। ऐसी जानकारी कार्यक्रम के आयोजक आर. डी. सोनकर ने दी।