मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसोनी बीबीसी अर्थ के हैंस जिमर स्पेशल

सोनी बीबीसी अर्थ के हैंस जिमर स्पेशल

सामना संवाददाता / मुंबई

मई महीने में सोनी बीबीसी अर्थ द्वारा कंटेंट की एक रोमांचकारी श्रृंखला प्रस्तुत की जा रही है। इन कार्यक्रमों के साथ गर्मी का यह महीना इस चैनल पर रहस्य, साहसिक कारनामों और ज्ञान से भरपूर होने वाला है। चैनल युद्धोत्तर विलक्षण व्यक्ति से लेकर एक हॉलीवुड लीजेंड बनने तक ‘हैंस जिमर : अ हॉलीवुड रेबेल’ के शानदार सफर, ‘सीक्रेट्स ऑफ़ द सुपररेजर्स’ में बुढ़ापे को चुनौती देने के रहस्यों के साथ-साथ ‘जोअन्नाज एंथोलॉजी सीरीज’ में हमारे ग्रह के आश्चर्यों और मानवीय पलटाव की आकर्षक कहानियों के प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है।
‘सीक्रेट्स ऑफ द सुपरएजर्स’ के द्वारा उम्र बढ़ने के रहस्यों से पर्दा हटाते हुए माइकल मोजली बु़ढ़ापे को मात देने वाले लोगों के रहस्यों की खोज करते हैं। इस खोज में वे चीन से लेकर इटली तक के उन असाधारण लोगों से मिलते हैं जिन्होंने अपने जीवन के स्वर्णिम वर्षों में शानदार जीवन शक्ति का प्रदर्शन किया है। यह शो जीवन, विविध आहारों और उनकी लम्बी आयु में योगदान करने वाले सांस्कृतिक व्यवहारों और खूबसूरती के साथ वृद्ध होने के विज्ञान पर विशिष्ट दृष्टिकोण की पड़ताल करता है। हर शनिवार एवं रविवार को सुबह ९ बजे प्रसारित होने वाले इस शो का प्रीमियर १८ मई को होगा।
विविधतापूर्ण कंटेंट की श्रृंखला में दर्शक ‘हैंस जिमर : अ हॉलीवुड रेबेल’ में सिनेमा के उस्ताद, हैंस जीमर के शानदार जीवन और बेमिसाल कॅरियर के बारे में जानेंगे। इस शो में युद्धोत्तर विलक्षण जर्मन व्यक्ति की जीवन-यात्रा पर रोशनी डाली गई है, जिन्होंने फिल्म स्कोिंरग के लिए हॉलीवुड में प्रसिद्धि हासिल की। दर्शकों को ‘प्रâोजन प्लेनेट घ्घ्’ के लिए प्रतिष्ठित स्कोर बनाने का पथ-प्रदर्शक संयोजन और रचनात्मक प्रक्रिया देखने का अवसर मिलेगा। इस शो में जिमर समकालीन सिनेमा को पहचान देने वाली सम्मोहक धुनों की गहराई में उतरते हैं। शो का प्रीमियर १९ मई को दोपहर १२ बजे और रात ९ बजे होगा।
जिमर की लिगेसी की पथ-प्रदर्शक कहानी के बाद इस श्रृंखला में अगला शो है, ‘जोअन्नाज एंथोलॉजी सीरीज’। इस संकलन में दर्शकों को सम्मोहक कहानियों की एक श्रृंखला देखने का अवसर मिलेगा। इसकी प्रत्येक कहानी अमेजन के वर्षावन की गहराई से लेकर हिमालय की चोटियों तक, हमारी पृथ्वी के चमत्कारों से पर्दा हटाती है। इसमें ‘जोअन्ना लुम्लेज स्पाइस ट्रेल ऐडवेंचर, ग्रेट सिटीज ऑफ द वर्ल्ड, सिल्क रोड और इंडिया सहित विभिन्न एपिसोड दिखाए जाएंगे। इस सीरीज का प्रसारण इस चैनल पर २० मई को रात के १०बजे से होगा।

अन्य समाचार