बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने कम समय में ही मनोरंजन की दुनिया में अलग पहचान बनाई है। खासतौर पर वेब सीरीज की दुनिया में उनके काम को काफी सराहा गया है। इन दिनों वे अपनी सीरीज ‘क्राइम आजकल’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें विक्रांत एक नरेटर के रूप में दिखते हैं। हालांकि, इन दिनों चर्चा उनके दर्द को लेकर भी हो रही है। दरअसल, बॉलीवुड में बीते कुछ दिनों से एक बार फिर एक्टर-एक्ट्रेस की फीस और उनके किरदारों को लेकर बहस देखने को मिल रही है। बीते दौर की अदाकारा आशा पारेख से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने हाल ही में कम फीस को लेकर बयान दिए थे। साथ ही कहा था कि पुरुष कलाकारों की तुलना में उनके लिए बेहतर रोल कम लिखे जा रहे हैं। अब इस बहस में ‘मिर्जापुर’ के बबलू पंडित यानी विक्रांत मैसी भी कूद पड़े हैं। विक्रांत ने फीस को लेकर अपने दिल की बात रखी है, साथ ही दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को भी टारगेट किया है। उनका कहना है कि उन्हें ए-लिस्टर एक्ट्रेसेज की तुलना में कम फीस मिलती है। विक्रांत ने बताया कि बाहर के जो सो कॉल्ड ए लिस्टर्स हैं वो भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म कर रहे हैं। ये लोग सुपरस्टार्स हैं, पिछले १५-२० सालों से टीवी पर काम कर रहे हैं। मेरी बहुत-सी फीमेल को-स्टार्स को मुझसे ज्यादा फीस मिलती है। लेकिन मैंने कभी इस बात का बतंगड़ नहीं बनाया। जाहिर है, मेरा ज्यादा काम मुझे दीपिका पादुकोण जितना रुपया नहीं दिला सकता। बता दें, विक्रांत ने दीपिका के साथ फिल्म ‘छपाक’ में काम किया था।