धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब साउथ की सुंदरियों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड को न केवल कड़ी टक्कर दे रही है बल्कि आगे भी निकल रही है। केवल साउथ इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि यहां के कलाकार भी अब बॉलीवुड सितारों से आगे निकल रहे हैं। उनकी लोकप्रियता बॉलीवुड सितारों की अपेक्षा बढ़ती जा रही है। इस लिस्ट में नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना और सामंथा रुथ प्रभु शामिल हैं। बता दें कि दो साल पहले तक तेलुगु-तमिल एक्ट्रेस रश्मिका नेशनल क्रश कही जा रही थीं। यह बात अलग है कि बॉलीवुड में उनकी शुरुआत खराब रही और उनकी फिल्मों को अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन बॉलीवुड सितारों की भी फिल्में पिट रही हैं।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नब्ज पर हाथ रखने वाली ऑरमैक्स मीडिया ने हाल में देश की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों की लिस्ट जारी की है। ऑरमैक्स मीडिया की जून २०२३ की इस लिस्ट में साउथ और बॉलीवुड की अभिनेत्रियां हैं, लेकिन टॉप नंबर पर बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और वैâटरीना जैसी एक्ट्रेसेस कब्जा नहीं जमा पाई हैं। यही नहीं, टॉप १० में चार ही बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जबकि साउथ की अभिनेत्रियों ने छह जगहों पर खुद को जमा लिया। इससे पता चलता है कि दर्शकों में साउथ की सुंदरियों को लेकर क्रेज बढ़ रहा है। अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण कुछ समय का अवकाश लेने और स्क्रीन पर बहुत कम दिखने के बावजूद, दक्षिण की अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु देश की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस के रूप में इस लिस्ट में उभरी हैं। इन दिनों बॉलीवुड में कई सितारों की जोड़ियों बन रही हैं तो कइयों की जोड़ियां बिगड़ रही हैं।
यहां डेटिंग की खबरें तो अब बेहद आम बात हो गई हैं। कुछ जोड़ियां अपने प्यार का इजहार खुलेआम कर देती हैं तो कई अपने रिश्ते को छिपाकर रखती हैं। एक ऐसे ही जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। और यह जोड़ी कोई और नहीं बल्कि पलक तिवारी और इब्राहिम खान की है। हालांकि पलक ने हमेशा से ही इब्राहिम को अपना एक अच्छा दोस्त माना है। लेकिन शनिवार को दोनों एक ही सिनेमाघर में फिल्म देखने पहुंचे तो दोनों की डेटिंग की खबरों को फिर हवा मिल गई। इंटरनेट मीडिया और मोबाइल फोन के इस दौर में सिनेमा के सितारों का अपने घर से बाहर कुछ भी छिपाकर रख पाना बहुत मुश्किल है। ऐसे में दोनों को एक साथ देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। वैसे बता दें कि इससे पहले भी दोनों की डेटिंग की अफवाहें पैâल चुकी हैं। वैसे अगर दोनों एक-दूसरे को डेट कर भी रहे हैं तो इसमें डरना वैâसा…?