संगीत के उस्ताद एआर रहमान ने हाल ही में अपनी पत्नी सायरा बानो से एक अवॉर्ड शो में हिंदी के बजाय तमिल में बोलने का अनुरोध किया। एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें संगीतकार चेन्नई में सायरा बानो के साथ मंच पर एक पुरस्कार स्वीकार करते हुए दिखाई दिए। पुरस्कार स्वीकार करते हुए रहमान ने कहा, ‘`मैं अपने साक्षात्कारों को दोबारा देखना पसंद नहीं करता। वह (सायरा बानो) बार-बार देखती रहती हैं क्योंकि वह मेरी आवाज से प्यार करती है।’ बता दें कि एआर रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी को एक अवॉर्ड शो में हिंदी के बजाय तमिल में बोलने के लिए कह रहे हैं। रहमान को हाल ही में विकटन सिनेमा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जहां उन्हें अपनी पत्नी सायरा बानो को कुछ शब्द कहने और उनके साथ ट्रॉफी स्वीकार करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया था। जब रहमान ने ऑडियंस को धन्यवाद दिया तो सायरा भावुक हो गर्इं और जब रहमान ने उनसे पूछा कि क्या वो उनके साथ जुड़ना चाहती हैं तो वह मंच की ओर चली गर्इं। उन्होंने रहमान को गले लगाया, जिन्होंने रहमान को ट्रॉफी प्रदान की उन्होंने सायरा को कुछ शब्द कहने के लिए आमंत्रित किया। सायरा बोलने ही वाली थीं इससे पहले रहमान ने तमिल में उनसे कहा, `कृपया तमिल में बोलो, हिंदी में नहीं। असहज सायरा ने मुस्कुमारते हुए कहा, ‘क्षमा करें, मैं तमिल में धाराप्रवाह नहीं बोल सकती। कृपया मुझे क्षमा करें।’