मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिभायंदर में मना खास गणगौर उत्सव

भायंदर में मना खास गणगौर उत्सव

सामना संवाददाता / भायंदर
राजस्थानी जन-जागरण सेवा संस्था द्वारा २३ मार्च को गणगौर उत्सव का विशेष आयोजन किया गया। साथ ही भायंदर-पश्चिम स्थित माहेश्वरी भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा ईसर-गौरां की शोभायात्रा भी निकाली गई। संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम में ईसर-गौरां की पूजा के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुर्इं। शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिस्पर्धा भी आयोजित की गई, जिसके प्रतियोगियों को पारितोषिक वितरित किया गया। साथ में बेस्ट ड्रेस एवं पांच अन्य विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सचिव ओम प्रकाश कावड़िया, संस्था के उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, विट्ठल नवंधर, मनमोहन मिश्रा, मनमोहन सराफ, मनोज खेमका, ओमप्रकाश महर्षि, प्रेम बोहरा आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष नटवर डागा, कोषाध्यक्ष नारायण तोषनीवाल, ओम प्रकाश झाझूका एवं संजय चूड़ीवाला की विशेष उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नृत्य-पायल मिश्रा, द्वितीय स्थान-मोनिका जैन, तृतीय स्थान-रेखा सोनी, ग्रुप डांस में प्रथम स्थान-मोनिका सोनी और पूजा शर्मा, द्वितीय स्थान-पिंकी शेखावत एवं पायल पुरोहित, तृतीय स्थान-नीता एवं मोनिका, बालिका नृत्य-प्रथम स्थान, विधि पचलंगिया, द्वितीय स्थान-गुंजन शर्मा ने प्राप्त किया।

अन्य समाचार