मुख्यपृष्ठग्लैमरकैट को देखते ही अटकलें तेज...

कैट को देखते ही अटकलें तेज…

मौका कोई भी हो, लोगों को उससे मतलब नहीं रहता, वे अपने काम की चीज ढूंढ ही लेते हैं। मसलन अनंत अंबानी की शादी में कई मशहूर सितारों ने शिरकत की पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट से उन्हें नवाजते रहे। अभिनेत्री कटरीना कैफ भी वहां अपने पति विक्की कौशल के साथ नजर आर्इं। लाल रंग की साड़ी में पहुंचीं कैट का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद उनके गर्भवती होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। एक यूजर ने ‘वे गर्भवती हैं’ कमेंट किया, जबकि एक अन्य ने कहा, ‘कटरीना…बेबी लाने वाली हैं।’ अब कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना…

अन्य समाचार