मुख्यपृष्ठनए समाचारलोकल ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड, सफर होगा और आसान

लोकल ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड, सफर होगा और आसान

हार्बर लाइन के यात्रियों के लिए खुशखबरी
राजेश जायसवाल / मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी में खासकर बरसात के मौसम में मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित होने के कारण मुंबईकरों को आए दिन दफ्तर या घर पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोकल ट्रेनों की देरी आम बात है। हालांकि, सेंट्रल रेलवे ने इस पर एक समाधान निकाला है जो कि हार्बर लाइन पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है।
एक घंटे में सीएसएमटी से बेलापुर 
मध्य रेलवे ने तिलक नगर से पनवेल स्टेशन तक लोकल ट्रेनों की गति बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। नई मुंबई को मुंबई से जोड़ने वाली हार्बर लोकल रेलवे अब और भी तेज गति से दौड़ेगी। इससे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल तक का सफर अब सिर्फ ७६ मिनट में पूरा हो जाएगा। जबकि, सीएसएमटी से बेलापुर तक का सफर मात्र ६१ मिनट में पूरा हो सकेगा।
रेलवे मुख्यालय को भेजा गया था प्रस्ताव
बता दें कि हार्बर लाइन पर स्थानीय गति का परीक्षण करने के बाद मुंबई मंडल द्वारा मध्य रेलवे मुख्यालय को गति सीमा १०५ किमी प्रति घंटे तक बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इस बीच तिलक नगर और पनवेल स्टेशनों के बीच पटरियों को मजबूत करने और ओवरहेड वायर प्रणाली में सुधार किया गया। रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे की जमीन पर कुछ अनाधिकृत निर्माण को भी हटा दिया गया, जिसके बाद हार्बर रेलवे पहले से भी तेज गति से चलने के लिए तैयार है।

यात्री सुरक्षा महत्वपूर्ण
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल धनराज नीला ने बताया कि इस संबंध में ३ जून को अधिसूचना जारी की गई थी। हमने यह बदलाव इसी मंगलवार २५ जून से लागू कर दिया है। वहीं एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी के मुताबिक, तिलकनगर से वडाला रोड स्टेशन और चुनाभट्टी से कुर्ला के बीच पटरियों के किनारे बनाई गई झुग्गियों के कारण यात्री सुरक्षा महत्वपूर्ण है। अभी तक हार्बर रूट पर लोकल ट्रेन ८० किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। अब वर्तमान में हार्बर लोकल ९५ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

अन्य समाचार