छलका दर्द

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने भले ही हाल के वर्षों में खराब प्रदर्शन किया हो, लेकिन चैंपियंस कप में वो अपनी छाप छोड़ने के इच्छुक हैं। उनका मानना है कि उनके पास अभी भी राष्ट्रीय टीम को देने के लिए बहुत कुछ है। इफ्तिखार का कहना है कि मैं मध्य क्रम का नहीं निचले क्रम का बल्लेबाज हूं। मैं ऑलराउंडर भी नहीं हूं। मैं सातवें या आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आता हूं, जबकि ऑलराउंडर या मध्य क्रम के बल्लेबाज चौथे या पांचवें नंबर पर उतरते हैं। मैं खुद को एक टेलेंडर समझता हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्हें विश्वास है कि टीम जल्द ही इस साल होनेवाले सफेद गेंद प्रारूप के मैचों और पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वापसी करेगी।

अन्य समाचार