मुख्यपृष्ठखेलपरदे पर फिरकी!

परदे पर फिरकी!

बॉलीवुड में क्रिकेटरों की बायोपिक भी बनती रही है। साल २०१६ में निर्देशक नीरज पांडे ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ बनाई थी। इसके अलावा दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक भी बनी है, जिसमें इमरान हाशमी ने मुख्य रोल निभाया था। वहीं पिछले कई दिनों से अपनी गेंद से `फिरकी’ लेनेवाले श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन पर भी फिल्म बनने जा रही है, जिसका पोस्टर मुरली के जन्मदिन पर रिलीज किया गया है। बता दें कि मुरलीधरन पिच पर घूमती अपनी गेंदों के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी फिरकी का जादू ऐसा है कि अक्सर बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी मात खा जाता है। दुनिया के महानतम गेंदबाजों में शुमार मुथैया मुरलीधरन अपना ये करिश्मा अब बड़े परदे पर दिखाने को बेताब हैं। उनके जीवन पर बनी फिल्म ‘८००’ रिलीज की तैयारी में है और उनके जन्मदिन पर इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है। मुरली के दीवानों को इस फिल्म का काफी वक्त से इंतजार था। लंबे वक्त से इसकी चर्चा की जा रही थी। फिल्म में मुथैया मुरलीधरन का किरदार अभिनेता मधुर मित्तल निभाने वाले हैं। उनका फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है। मधुर इससे पहले फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए काफी तारीफें बटोर चुके हैं। बता दें कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट में मुरलीधरन के नाम पर १,३४७ विकेट दर्ज हैं, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मुरलीधरन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा १३३ मुकाबलों में ८०० विकेट और वनडे में भी सबसे ज्यादा ५३४ विकेट अपने नाम किए हैं। एक वक्त मैदान में मुरली से बल्लेबाज कांपा करते थे क्योंकि उनकी स्पिन का कोई मुकाबला ही नहीं था।

अन्य समाचार