मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिभांडुप में अवधा भक्ति पर आध्यात्मिक चर्चा संपन्न

भांडुप में अवधा भक्ति पर आध्यात्मिक चर्चा संपन्न

मुंबई: भांडुप-पश्चिम गांवदेवी रोड स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में भक्ति मंडली द्वारा श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर “नवधा भक्ति’ पर आध्यात्मिक चर्चा प्रात: 10 बजे.शुरू हुई। जिसमें भारत सरकार, आयुष मंत्रालय के मुख्य परीक्षक, योग शिक्षक ऑन बोर्ड (आयुष सूचना प्रकोष्ठ, आस्ट्रेलिया), योग विशेषज्ञ आईसीसीआर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, श्रीलंका,(यूजीसी), एम.ए.(योगशास्त्र), पीजीडीवाईएस, टीटीसी के अजय कुंभार ने सभी को आध्यात्म से जुड़ने का बड़ा ही ऐतिहासिक प्रवचन दिया। फलस्वरूप सभी ने आध्यात्म के महत्त्व को समझा ।इस अवसर पर सामाजिक चिंतक चंद्रवीर बंशीधर यादव ने श्री कुंभार को समाज पथ प्रदर्शक बताकर उनकी प्रशंसा की है।

अन्य समाचार