इन दिनों एक वीडियो खूब जमकर वायरल हो रहा है। थूक से मसाज करने वाले सैलून संचालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वीडियो की जांच-पड़ताल शुरू कर सैलून संचालक को गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो नगर के मोहल्ला जेरकिला निवासी यूसुफ पुत्र इरशाद का है। पुलिस ने यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस मसाज कराने वाले युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है। कस्बा चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर सैलून संचालक यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
वायरल हुआ था वीडियो
पिछले दिनों सैलूनकर्मी यूसुफ का थूक लगाकर ग्राहकों की मसाज करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए थे। पुलिस के पास यह मामला पहुंचा तो इसकी जांच शुरू की गई। जांच में यह वीडियो कन्नौज का मिला। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने यूसुफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यूसुफ की तालग्राम थाना क्षेत्र में एक दुकान थी। वायरल वीडियो में वह ग्राहकों की थूक लगाकर मसाज करता हुआ पकड़ा गया। इसके वीडियो वायरल होने के बाद कई हिंदूवाली संगठनों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। कन्नौन के पूर्व बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने भी इस मामले को ‘थूक जिहाद’ बताया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘ये थूक जिहाद की घटना कन्नौज के तालग्राम की है। पुलिस तो अपना काम करेगी ही, लेकिन हमें सावधान रहना होगा। ये जिहादी किसी के सगे नहीं।