- खिलाड़ियों, सदस्यों में फैल रहा रोष
विनोद मिश्र / भायंदर
मीरा-भायंदर महानगरपालिका के एकमात्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर विगत ५ माह से ताला लटका हुआ है। इससे इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सदस्यता जिन नागरिकों ने ली है, उनमें धीरे-धीरे मनपा प्रशासन के खिलाफ रोष फैलने लगा है। हालांकि, मनपा प्रशासन मरम्मत कार्य के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बंद होने का दावा करता रहा है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की निवर्तमान नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने मनपा आयुक्त-प्रशासक दिलीप ढोले को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का ताला शीघ्र ही खिलाड़ियों, सदस्यों और नागरिकों के लिए नहीं खोला गया तो उनके साथ मिलकर पांडे जन आंदोलन करेंगी।
गौरतलब है कि भायंदर-पूर्व के गोल्डन नेस्ट परिसर में नागरिकों की सुविधा के लिए मनपा द्वारा स्व. गोपीनाथ मुंडे क्रीड़ा संकुल शुरू किया गया था। इस क्रीड़ा संकुल को संचालित करने के लिए चैंपियन स्पोर्ट्स अकादमी नामक ठेका कंपनी के ठेकेदार की नियुक्ति की गई थी। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में व्यायामशाला, स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल, लॉन्ग टेनिस, स्नूकर, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, योग और कराटे आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए शहर के कई नागरिकों ने शुल्क भरकर सदस्यता ली थी, लेकिन यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विगत ५ महीने से बंद है, क्योंकि ठेकेदार के ठेका की मुद्दत ३० अक्टूबर को समाप्त हो गई है।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मरम्मत कार्य के लिए बंद किया गया था। अब मरम्मत कार्य पूर्ण हो गया है। नए ठेकेदार की नियुक्ति भी हो गई है और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शुरू करने का कार्यादेश भी ठेकेदार को दे दिया गया है। शीघ्र ही यह सदस्यों और नागरिकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
-दिलीप ढोले, एमबीएमसी आयुक्त- प्रशासक