संजय कुमार
मयंक यादव ने आईपीएल २०२४ में अपनी तेज गेंदबाजी से सनसनी मचा दी है। हां,२१ वर्षीय मयंक ने मौजूदा संस्करण की सबसे तेज गेंद फेंककर आईपीएल के अपने पहले सीजन में ही अपनी तेज गति से सभी को चकित कर दिया है। चोटिल होने के कारण पिछला सीजन नहीं खेल पाने वाले मयंक ने अपने आईपीएल डेब्यू में पंजाब किंग्स के खिलाफ १५५.८ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ १५६.७ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने अब तक २ मैचों में ५.१३ की इकॉनमी से छह विकेट भी लिए हैं। अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को लगातार दो जीत दिलाने के बाद मयंक ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है। मैं कई वर्षों तक देश की सेवा करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह सिर्फ शुरुआत है। मेरा ध्यान मेरे मुख्य लक्ष्य पर केंद्रित है।’ मयंक ने आईपीएल में अब तक २ मैच खेले हैं और दोनों मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला है। मयंक यादव की तेज रफ्तार को ध्यान में रखते हुए उन्हें टी २० विश्व कप २०२४ के लिए टीम में शामिल करने की चर्चा शुरू हो गई है। टी २० विश्व कप इसी साल जून में अमरीका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने यादव की तेज गेंदबाजी करने और सटीक रहने की क्षमता की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें विश्व कप के लिए चुना जाना चाहिए। याद दिला दूं कि दिल्ली के इस तेज गेंदबाज को सिर्फ २० लाख रुपए में खरीदा गया है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास २५ करोड़ के तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के पास २० करोड़ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस हैं। अब लखनऊ सुपर जायंट्स की नजर जीत की हैट्रिक पर टिक गई है। रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में एलएसजी का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होना है।
आईपीएल टूर्नामेंट अब अपने पूरे ऊफान पर है। टूर्नामेंट तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है। खिताब की रक्षा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स पहले सप्ताह के अंत में शीर्ष पर थी। लेकिन दूसरे सप्ताह में लगातार उसे २ हार का सामना करना पड़ा। दूसरे सप्ताह के अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अंक तालिका में शीर्ष की दो टीमें हैं। दोनों के ६-६ अंक हैं, लेकिन रन रेट में केकेआर की टीम सबसे ऊपर है। दिल्ली वैâपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के हौसले बुलंद हैं। केकेआर और राजस्थान टूर्नामेंट में अब तक अजेय टीमें हैं। केकेआर के ६ अंक हैं और नेट रन रेट २.५१८ है। राजस्थान रॉयल्स ६ अंक और १.२४९ के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है। टीम ने अब तक खेले अपने तीनों मैच जीते हैं। संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने रियान पराग, जोस बटलर और शीर्ष गेंदबाजों ट्रेंट बाउल्ट और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बदौलत टूर्नामेंट में आगे बढ़ रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स एलेवन पंजाब और गुजरात टाइटंस की टीमों के पास ४-४ अंक हैं, लेकिन रन रेट के आधार पर चेन्नई इन पाचों टीमों में सबसे ऊपर है। चेन्नई अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली वैâपिटल्स के पास २-२ अंक हैं, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम फिसड्डी है। अब तक खेले गए तीनों मैचों में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हार का मुह देखना पड़ा है।
पिछले दोनों मैच हारने के बाद भी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि रितुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स मौजूदा आईपीएल सीजन में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रही है। एमएस धोनी के फॉर्म में होने और उनके मार्गदर्शन में सीएसके आगे जीत की उम्मीद कर रही होगी। २ अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ अपनी जीत के बाद एलएसजी अंक तालिका में छठे स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इस टीम के तूफानी तेज गेंदबाज मयंक यादव, निकोलस पूरन और क्विंटन डी कॉक का उल्लेखनीय प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस कर रहे हैं। हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के बल पर कमिंस अपनी टीम को चैंपियन बनाने की ओर अग्रसर होते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को मैच में पछाड़ दिया। पंजाब की टीम शिखर धवन के नेतृ्त्व में संघर्ष करती नजर आ रही है। टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली वैâपिटल्स की टीमों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। टूर्नामेंट में बेहद निराश किया है तो वह टीम है मुंबई इंडियंस! क्रिकेट प्रेमी यही जानना चाहते हैं कि विश्वकप २०२३ के फाइनल में ले जाने वाले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को टीम का नेतृत्व सौंपने के पीछे क्या कारण थे?