मुख्यपृष्ठनए समाचारटिकट कटने के बाद सपा के भीम की उछलकूद से मची उथल-पुथल...

टिकट कटने के बाद सपा के भीम की उछलकूद से मची उथल-पुथल !

-पहले अखिलेश और फिर जा पहुंचे सीएम योगी के पास

-सपा ने घोषित पहले भीम, फिर उनका टिकट काटकर बनाया है रामभुआल को सुलतानपुर से उम्मीदवार

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

ये नए जमाने की सियासत है। यहां भरोसा है, न विश्वास और न ही धैर्य-संयम! स्वार्थ सिद्ध होने तक ही होता है दल का साथ। कुछ ऐसी ही तस्वीर नजर आ रही है सुलतानपुर के लोकसभा चुनाव में। यहां समाजवादी पार्टी ने दो बार से लगातार जीतती आ रही भाजपा के खिलाफ पड़ोसी आंबेडकरनगर के पार्टी नेता भीम निषाद को गत माह मैदान में उतारा। भीम ने एक माह प्रचार भी किया। इस बीच सपा हाईकमान ने प्रत्याशी बदल दिया और भीम की जगह गोरखपुर निवासी पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद को चुनावी समर में ला खड़ा किया। इससे पार्टी में दरार आ गई। नए उम्मीदवार रामभुआल ने चुनाव मैदान में उतर प्रचार शुरू किया तो पूर्व प्रत्याशी भीम ने भी मैदान से हटने के बजाय अपना प्रचार जारी रखा, साथ ही दोनों ही प्रत्याशी विपक्ष के बजाय एक-दूसरे पर ही प्रहार करते रहे व कटाक्ष-व्यंग बाण छोड़ते रहे। दो फांकों में बंटे संगठन के नेता भी आलाकमान से स्थिति स्पष्ट करने के लिए गुहार करते रहे, लेकिन नतीजा शून्य रहा। अलबत्ता भीम निषाद खुद ही स्थानीय सपा विधायक ताहिर खान के साथ पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के पास जा पहुंचे। उन्होंने परोक्ष रूप में तीन दिन का समय मांगा, लेकिन अभी दो दिन ही बीते थे कि पूर्व घोषित सपा उम्मीदवार भीम उछलकर अचानक आंबेडकरनगर सांसद रीतेश पांडेय के साथ सीएम योगी के पास जा पहुंचे। इससे तब से उथल-पुथल मच गई, जब स्वयं सीएम योगी ने भीम के साथ मुलाकात की फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ व ‘फेसबुक’ पर शेयर की। धड़ाधड़ इसे सोशल मीडिया में रीपोस्ट किया जाने लगा। चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कहा जाने लगा कि भीम ने भाजपा ज्वाइन कर ली! अभी चर्चा गरम ही थी कि भीम ने यह कहकर खंडन किया कि सीएम के साथ मुलाकात की शेयर्ड फोटो पुरानी है। अलबत्ता हमारा उनका परिचय भी पुराना है। हम सपा में अभी भी हैं। फिलहाल, भीम की इस उछलकूद ने सियासी हल्के में उथल-पुथल पैदा कर दी है।

अन्य समाचार