मुख्यपृष्ठनए समाचारघोसी उपचुनाव में सपा की जीत...कांग्रेस ने मनाया जश्न

घोसी उपचुनाव में सपा की जीत…कांग्रेस ने मनाया जश्न

– प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर कसा तंज
– कहा, INDIA गठबंधन का उड़ाते थे मजाक, उन्हें घोसी की जनता ने दिया करारा जवाब

उमेश गुप्ता / वाराणसी

उत्तर प्रदेश विधानसभा के घोसी सीट के उपचुनाव में INDIA गठबंधन से सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के रिकॉर्ड मतों से जीत के बाद विपक्ष में खुशी का माहौल है। बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की हुई करारी हार और सपा के सुधाकर सिंह की जीत पर वाराणसी में कांग्रेस पार्टी ने जनता का आभार व्यक्त किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सुधाकर सिंह की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के साथ INDIA गठबंधन को बधाई दिया। घोसी उपचुनाव में जीत को ऐतिहासिक जीत बताते हुए अजय राय ने गठबंधन की पहली जीत करार दिया।
घोसी उपचुनाव में जीत से उत्साहित अजय राय ने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जो लोग INDIA गठबंधन का मजाक उड़ाते थे, उन्हें घोसी की जनता ने जवाब दे दिया है। ऐसे ही आने वाले चुनाव में भी देश की जनता गठबंधन का साथ देकर अहंकारी पार्टी का अहंकार समाप्त करने का काम करेगी। वहीं उन्होंने इंडिया बनाम भारत पर छिड़े विवाद को लेकर कहा कि जनता को ऐसे मुद्दों से कोई मतलब नहीं। जनता को विकास, काम और कानून व्यवस्था चाहिए, जो बीजेपी की सरकार में नही है।

अन्य समाचार