फिल्मों के बाद ओटीटी की दुनिया में कदम रखनेवाले संजय लीला भंसाली ने न केवल वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के जरिए दुनियाभर में हंगामा मचा दिया, बल्कि इस सीरीज की दर्शकों सहित सितारे भी खुलकर तारीफ कर रहे हैं। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी ‘हीरामंडी’ को सराहते हुए इस बात का खुलासा किया कि इसे बनाने के लिए संजय लीला भंसाली कितने बेताब थे। इंस्टाग्राम पर ‘हीरामंडी’ का एक पोस्टर शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली सहित पूरी स्टार कास्ट को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘मुझे याद है कि आप इसे किस कदर बनाना चाह रहे थे। बधाई हो।’ इसके साथ ही उन्होंने इसमें संजय लीला भंसाली और ‘हीरामंडी’ की स्टार कास्ट को भी टैग किया। बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में प्रियंका चोपड़ा काशीबाई के किरदार में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ के एक गाने में भी दिखाई दी थीं।