मुख्यपृष्ठग्लैमर`पुष्पा...' में होगा श्रीलीला का जलवा

`पुष्पा…’ में होगा श्रीलीला का जलवा

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर निर्देशक सुकुमार की अपकमिंग मूवी पुष्पा २ लगातार सुर्खियों में है। इस मूवी के धांसू टीजर के बाद पैंâस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है। अब यह चर्चा है कि इस मूवी में एक और खूबसूरत हसीना की एंट्री हो चुकी है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो अदाकारा अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म के लिए मेकर्स एक खास आइटम सॉन्ग की प्लानिंग में हैं। बता दें कि `पुष्पा’ का `उ अंटावा’ .. गाना बेहद लोकप्रिय हुआ था। इस बार भी मेकर्स एक धांसू आयटम सॉन्ग की प्लानिंग कर रहे हैं। पुष्पा २ के लिए भी एक ऐसा ही जादू क्रिएट किया जा सकता है, जिसके लिए फिल्म डायरेक्टर सुकुमार एक्ट्रेस श्रीलीला को अप्रोच करने की कोशिश में हैं। खबर है कि श्रीलीला की तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ती पॉपुलेरिटी को देखते हुए मेकर्स एक्ट्रेस को इस फिल्म के आइटम सॉन्ग में कास्ट करना चाहते हैं। जिसके लिए फिलहाल देवी श्री प्रसाद और सुकुमार के बीच बातचीत चल रही है।

अन्य समाचार

पहला कदम