मुख्यपृष्ठग्लैमरश्रीवल्ली की वापसी जल्द

श्रीवल्ली की वापसी जल्द

अच्छी भली जिंदगी चल रही है तो बला क्या जरूरत है भारी-भरकम यंत्रों के सहारे जूझने की। बात श्रीवल्ली की हो रही है। ‘पुष्पा २’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। इस बीच श्रवल्ली यानी रश्मिका मंदाना के पैरों में चोट लगने की खबर है। इस बात की खबर खुद उन्होंने ही दी। रश्मिका ने अपने पैर में लगे प्लास्टर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘जिम में चोट लगने के कारण मुझे कुछ हफ्तों या महीनों तक आराम करना होगा।’ रश्मिका ने कहा, ‘मेरे निर्देशकों, देरी के लिए खेद है। मैं जल्द ही वापस आऊंगी। बस यह सुनिश्चित कर लूं कि मेरे पैर ठीक हैं।’ गेट वेल सून श्रीवल्ली!

अन्य समाचार