मुख्यपृष्ठस्तंभश्रीवास्तव उवाच : हुंडई चलाए गधा

श्रीवास्तव उवाच : हुंडई चलाए गधा

अमिताभ श्रीवास्तव
अब बताइए कार कंपनी की औकात सामने आ गई, जब एक व्यक्ति की नई नई कार को गधे को खींचना पड़ा। जी हां, उदयपुर के एक व्यक्ति ने अपनी कार के बार-बार खराब होने और खरीदे जाने के बाद सपोर्ट स्टाफ से नाखुश होकर एक बड़ा कदम उठाया। हुंडई क्रेटा के लिए १७.५० लाख रुपए चुकाने के बाद भी कार में दिक्कत आ रही थी। कार को शोरूम तक पहुंचाने के लिए उसने दो गधे और ढोल बजाने वाले को काम पर रखा था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो फटाक से वायरल हो गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक गधा महंगी कार को घसीट रहा है, जबकि इस दौरान कार मालिक ने ढोल-नगाड़े वाले को भी बुलाया है। कुछ लोग और भी थे, जो गाड़ी को पीछे से धक्का दे रहे थे। यह कार कंपनी के लिए शर्मसार होने वाली घटना है।

हाय-हाय ये नौकरी
आजकल जॉब और जॉब में लगे लोगों की हालत खराब है। भले लाखों का पैकेज होता है, पर हकीकत में पसीना निचोड़ नौकरी करनी पड़ती है जिसका एक उदाहरण है ऐसा वीडियो जिसमें बंगलुरु के एक आईटी प्रोफेशनल का अपने लैपटॉप पर थिएटर के अंदर फिल्म देखते हुए काम करता हुआ पाया गया। यह क्लिप पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी और अब अन्य प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो गई है। क्लिप को शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने वैâप्शन में लिखा, `जब आपको लगता है कि आपने सब कुछ देख लिया है, तभी बंगलुरु को कुछ नया मिल जाता है।’ वीडियो में एक शख्स सिनेमा हॉल में बैठा नजर आ रहा है। वह फिर अपना लैपटॉप खोलता है और उस पर काम करना शुरू कर देता है। भले ही फिल्म अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन उसे थिएटर में काम करते देखना किसी चौंकाने वाली बात से कम नहीं है। उसी थिएटर में फिल्म देख रहे किसी व्यक्ति ने इस पल को वैâद कर लिया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और यह क्लिप अब वायरल हो गई है।

पापी पाकिस्तान
पूरी दुनिया ने एकबार फिर पापी पाकिस्तान की करतूतों को देखा है, इस एक रिपोर्ट के जरिए। दरअसल, पाकिस्तान में से अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा समेत मानवाधिकार उल्लंघन के कई मामले सामने आए हैं। मुल्क में इस साल सबसे अधिक आतंकवादी हमले हुए हैं। इस साल आतंकी घटनाओं से सबसे ज्यादा ५३३ लोगों की मौत हुई। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने इस सप्ताह की शुरुआत में साल २०२२ से जुड़ी अपनी प्रमुख सालाना स्टेट ऑफ ह्यूमन राइट्स रिपोर्ट जारी की है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान में बीते साल हुई राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल पर चिंता जताई है। एचआरसीपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुल्क में इस साल सबसे अधिक आतंकवादी हमले हुए हैं। इस साल आतंकी घटनाओं में से सबसे ज्यादा ५३३ लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े बीते ५ सालों में सबसे अधिक बढ़े हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के बलूचिस्तान में २,२१० गुमशुदगी के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पाकिस्तान में अहमदिया मुस्लिमों पर भी खतरा कम नहीं हुआ है। अहमदिया समुदाय के कई पूजा स्थलों समेत करीब ९० कब्रों को बर्बाद कर दिया गया, वहीं ४,२२६ औरतों के साथ दुष्कर्म के भी मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर मामले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से जुड़े हैं, वहीं इन घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी आरोपियों को कम सजा मिली है।

गोल्डन ब्लड ग्रुप
यह चौंकाने वाला तथ्य है कि अब तक आपने दुनिया भर में सिर्फ ए प्लस, ए माइनस, बी प्लस, बी माइनस, ओ प्लस, ओ माइनस, एबी प्लस, एबी माइनस ब्लड ग्रुप वालों के बारे में सुना होगा लेकिन एक ऐसा ब्लड ग्रुप है, जो पूरी पृथ्वी पर सिर्फ ४५ लोगों के पास ही है और सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से सिर्फ ९ लोग ही अपना खून डोनेट कर सकते हैं। यह है गोल्डन ब्लड ग्रुप की जो पूरी दुनिया में सबसे दुर्लभ बल्ड ग्रुप है। ये एक ऐसे ब्लड ग्रुप का खून है जो किसी को भी चढ़ाया जा सकता है। दरअसल, इस ब्लड ग्रुप का खून किसी भी खून के साथ आसानी से मैच कर जाता है। इस बल्ड ग्रुप की खोज साल १९६० में हुई थी। इसका असली नाम आरएच नल है। इस ब्लड का नाम गोल्डन ब्लड इसकी खासियतों की वजह से रखा गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को चढ़ाया जा सकता है। साल २०१८ में जब पूरी दुनिया में इस खून की तलाश की गई तो पता चला कि सिर्फ ४५ लोग ही ऐसे हैं जिनके पास ये खास खून है। ये लोग जापान, कोलंबिया, ब्राजील, अमेरिका और आयरलैंड जैसे देशों के हैं।

लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।

अन्य समाचार