यात्रियों को नहीं मिलती बसों की लाइव अपडेट
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में एसटी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। गांव-खेड़े तक पहुंचीं इन गाड़ियों में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर कई बदलाव किए गए हैं। इसी के तहत कुछ समय पहले एसटी ने एक ऑनलाइन ऐप विकसित किया था, ताकि यह ऐप यात्रियों को बस स्टॉप पर बस की लोकेशन बता सके। एसटी की लापरवाही की वजह से इस ऐप को विकसित होने से रोक दिया गया है। लंबी दूरी की यात्रा करनेवाले कई यात्रियों को पहले से टिकट बुक करने के बाद भी मुख्य बस स्टेशन से प्रस्थान करनेवाली बस कहां है का पता नहीं चल पाता है। उन्हें बस के इंतजार में घंटों सड़क पर बैठना पड़ता है।
कई साल पहले ही वीटीएस सिस्टम लॉन्च किया गया था, लेकिन ईडी सरकार के सत्ता में आए कई साल बीत गए फिर भी एसटी में वीटीएस स्थापित नहीं किया गया है। इस पर आधारित कंप्यूटर ऐप को यात्रियों की सेवा में लाया जाना था, लेकिन कोरोना और स्ट्राइक की वजह से यह काम अटक गया। कुछ अपडेट के बाद काम फिर से शुरू किया गया था। हालांकि, एमएसआरटीसी कंप्यूटर को अपडेट करने का काम पिछले डेढ़ साल से लटका हुआ है। पिछले डेढ़-दो साल से यह मोबाइल ऐप बंद होने से इस साल भी गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपने गृहनगर जानेवाले यात्रियों को हमेशा की तरह सड़क किनारे बस का इंतजार करना पड़ेगा। एसटी बसों में लाइव लोकेशन न मिलने से यात्रियों के समय का नुकसान होता है।