मुख्यपृष्ठनए समाचारभगवान आदिनाथ निर्वाण महोत्सव के दौरान मंच ढहा...7 श्रद्धालुओं की मौत...40 से...

भगवान आदिनाथ निर्वाण महोत्सव के दौरान मंच ढहा…7 श्रद्धालुओं की मौत…40 से अधिक घायल

सामना संवाददाता / बागपत

बागपत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं से भरा मंच अचानक ढह गया, जिससे सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसके कारण मंच पर दबाव बढ़ा और यह हादसा हुआ। पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। यह हादसा न केवल आयोजकों की व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि भीड़ प्रबंधन की तैयारी में हुई चूक को भी उजागर करता है। स्थानीय लोग और परिजन इस दर्दनाक घटना से सदमे में हैं।

अन्य समाचार