सामना संवाददाता / मीरा रोड
मीरा-भायंदर शहर का स्वतंत्र न्यायालय बनकर तैयार है। अब जब भवन बनकर तैयार हो गया है तो राज्य सरकार इसकी कोई सुध नहीं ले रही है। जिसके बाद न्यायालय जल्द से जल्द शुरू हो अन्यथा १५ अगस्त के बाद हम भूख हड़ताल करेंगे, ऐसी चेतावनी ‘भायंदर एडवोकेट एसोसिएशन’ ने दी। ज्ञात हो कि मीरा-भायंदर के लिए एक स्वतंत्र न्ययालय की मांग काफी दिनों से चल रही थी। शहर की आबादी को देखते हुए कनकिया परिसर के साल २०१३ में न्यायालय भवन का निर्माण शुरू किया गया। हालांकि, कई अड़चनों के बाद लगभग ८ वर्ष में तीन मंजिला भवन बनकर तैयार हुआ, लेकिन पिछले दो वर्षों से न्यायालय उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि मीरा-भायंदर से प्रति वर्ष लगभग तीन से साढ़े तीन हजार अपराध के मामले एवं लगभग दो हजार सिविल के मामले ठाणे कोर्ट में ट्रांसफर किए जाते हैं। अगर यहां का न्यायालय शुरू हो जाता है तो आम लोगों, पुलिस व अधिवक्ता तीनों का समय का बचेगा।