धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की उम्र पर न जाइए। वे अभी भी जब लटके-झटके मारती हैं तो बड़े-बड़े सूरमा ढेर हो जाते हैं। शायद यही वजह है कि अगर उनके साथ ठुमका लगाने का मौका मिले तो कौन छोड़ना चाहेगा भला। सो, अपना चंदू इन दिनों काफी खुश है भला। चंदू बोले तो ‘चंदू चैंपियन’। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होनेवाली है और फिल्म के एक्टर कार्तिक आर्यन इस फिल्म के प्रमोशन के लिए इस डाल से उस डाल की खाक छान रहे हैं। इसी सिलसिले में वे डांस दीवाने के सेट पर जा पहुंचे थे। तो हुआ यूं कि कानों में ताल की आवाज सुनकर माधुरी के पैर खुद ब खुद थिरकने लगते हैं। अब चंदू चैंपियन का गाना ‘सत्यानाश’ इन दिनों लोकप्रिय हो रहा है सो, वहां भी इस गाने के बोल बजने लगे। फिर क्या था माधुरी के पैर थिरक उठे और मौका देखकर कार्तिक ने भी चौका मार दिया। धक-धक गर्ल के साथ उन्होंने भी कूल्हे मटका लिए। बोले तो बंदे ने डांस पर चांस मार ही लिया।