मुख्यपृष्ठनए समाचारआइटम सॉन्ग से शुरू हुई शिंदे की चुनावी सभा!.. लोग बोले, लिपिस्टिक...

आइटम सॉन्ग से शुरू हुई शिंदे की चुनावी सभा!.. लोग बोले, लिपिस्टिक नहीं कालिख पोती है गद्दारों ने

सामना संवाददाता / मुंबई

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार की पहली सभा का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट का कल नारियल फूटा। इस सभा की शुरुआत आइटम सॉन्ग से की गई। इस कार्यक्रम को शिंदे गुट के विधायक मंगेश कुडालकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कुर्ला में आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में लगावेलू जब लिपस्टिक… आदि गाने बजे। इस बीच शिंदे की पहली सभा में आइटम सॉन्ग से शुरू होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सभा में उपस्थित लोग आपस में बातचीत कर रहे थे कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लिपिस्टिक के गाने नहीं, बल्कि गद्दारों ने कालिख पोत दी है। दिलचस्प बात यह है कि इस साल के विधानसभा के लिए यह शिंदे गुट की पहली सार्वजनिक सभा है।

अन्य समाचार