सामना संवाददाता / बस्तर
छत्तीसगढ़ शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) की सोमवार 8 तारीख़ को प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई। कांकेर के उतर बस्तर में प्रदेश प्रवक्ता संजय नाग बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव जो नवंबर में होने वाली है। नगर निकाय चुनाव और उपचुनाव में किसे प्रत्याशी के रूप में उतारा जाएगा इस विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई। संगठन अधिकारियों को को जिले में दौरा करने के निर्देश दिए गए ताकी संगठन को मज़बूती मिले। शिवसेना को प्रदेश स्तर पर मजबूत बनाने के लिए ब्लाॅक स्तर पर रणनीति तैयार की गई।
इस अवसर पर डॉ आनंद मल्होत्रा, सुनील कुकरेजा, एच एन सिंह पालीवार, चन्द्रमौलि मिश्रा, संतोष मार्कण्डे, बल्लू जांगड़े, प्रेमशंकर महिलांगे, संतोष पांडे, समीर पाल गंगोत्री साहू महिला सेना, आनंद तिवारी, जिला प्रमुख मनहरण साहू, ग़ोकुल पटेल, रामेश्वर जांगड़े, गिरीश गोस्वामी, रमेश गोस्वामी, सुरेश तिवारी, प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।