इन दिनों हर जगह फिल्म `गदर-२’ और सनी देओल के चर्चे हो रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी पाजी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस बीच एक्टर कई जगहों पर अपने दिल की बात करते नजर आ रहे है। लेकिन कभी-कभी दिल से निकली बातें कई लोगों को चुभ सकती हैं। कुछ इसी तरह का बयान सनी ने दिया है। हालांकि, अभी तक इस पर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन सनी ने ऐसा कुछ कह दिया है, जिससे हो सकता है कई एक्टर्स को गुस्सा आ जाए। दरअसल, हाल ही में एक्टर ने अपने इंटरव्यू में फिल्मों, फिल्मों की कहानी और एक्टर्स को लेकर खुलकर बातें की। लेकिन बातों ही बातों में एक्टर ने बॉलीवुड के एक्टर्स पर तंज भी कस दिया है। बॉलीवुड के न्यू टैलेंट और उनके बॉडी बनाने के जुनून को लेकर ऐसा दो टूक जवाब दिया कि उनके इस बयान ने फिल्म रिलीज होने से पहले ही हर तरफ गदर मचा दिया है। सनी ने मेल एक्टर्स के बॉडी शेव कराने को लेकर कहा- `मुझे तो बड़ी शर्म आती है। जब वो शेव कर लेते हैं। मानो लड़की बन गया है।’ इसके साथ ही सनी ने सिक्स पैक एब्स पर भी बात की। एक्टर ने कहा- `मुझे तो ये सब समझ में नहीं आता। हम तो एक्टर्स हैं, बॉडी बिल्डर्स नहीं।’