मध्य प्रदेश की धार भोजशाला मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अपनी सर्वे रिपोर्ट इंदौर हाई कोर्ट में पेश कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस रिपोर्ट में भोजशाला के खंभों पर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति और निशान का जिक्र किया गया है। जांच के दौरान श्रीकृष्ण, शिव, जटाधारी भोलेनाथ, ब्रह्मा समेत ९४ देवी-देवताओं की मूर्ति मिली हैं। अपनी रिपोर्ट में एएसआई ने कहा है कि परिसर से चांदी, तांबे, एल्यूमीनियम और स्टील के कुल ३१ सिक्के बीते दिनों पाए गए थे। इन सिक्कों को १०वीं सदी का बताया गया है। इसके अलावा यह भी दावा किया गया कि कुछ सिक्के उस समय के भी हैं जब जब परमार राजा धार में अपनी राजधानी के साथ मालवा में शासन कर रहे थे। दरअसल, ११ मार्च को इंदौर हाई कोर्ट ने धार भोजशाला का एएसआई की देखरेख में वैज्ञानिक सर्वे कराने का आदेश दिया था। सर्वेक्षण २२ मार्च से शुरू हुआ, जो २७ जून तक यानी ९८ दिनों तक किया गया। सर्वे के दौरान एएसआई की टीम ने खुदाई भी की। इस दौरान पूरे सर्वे की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई। इस दौरान एएसआई ने अलग-अलग तरह के अवशेष जब्त किए हैं।