भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ ओपनिंग नहीं करेंगे, इसकी पुष्टि के बाद स्टीव स्मिथ ने इसके पीछे का सच बताते हुए कहा कि उन्होंने इसके लिए अनुरोध नहीं किया था कि वे नंबर चार पर जाना चाहते हैं। स्मिथ ने खुलासा करते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट में मेरे ओपनिंग करने की वजह से टीम के दो खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा मुझसे नाराज हो गए थे। ख्वाजा ओपनर हैं और लाबुशेन नंबर ३ पर खेलते हैं। स्टीव ने स्पष्ट किया, ‘मुझसे पूछा गया कि मेरी प्राथमिकता बल्लेबाजी करने की किस नंबर पर होगी और मैंने कहा कि चार। मैंने पिछले सप्ताह कुछ चीजें देखीं जिनमें कहा गया था कि मैंने चार नंबर पर बल्लेबाजी करने का अनुरोध किया है। ऐसा नहीं था। मैंने कहा कि आप जहां भी मुझे बल्लेबाजी करने के लिए कहें, मैं खुश हूं। लेकिन हां, चार नंबर मेरी आदर्श स्थिति होगी।’ स्मिथ ने कहा, ‘जाहिर है, ग्रीनी के बाहर होने के बाद अब वहां एक जगह है। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद हमारी बातचीत, खासकर मार्नस और उजी (उस्मान ख्वाजा) के साथ हुई थी। ईमानदारी से कहूं तो वे मुझे ऊपर बल्लेबाजी करने से नफरत करते थे। वे चाहते थे कि मैं उनके पीछे बल्लेबाजी करूं। इसलिए यह इसका एक बड़ा हिस्सा था और फिर जाहिर है, मेरा चौथे नंबर पर अच्छा रिकॉर्ड है।’