मुख्यपृष्ठखेलअभी भी सिंगल लगती हो

अभी भी सिंगल लगती हो

पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा एक बेटे की मां होने के बाद भी फिटनेस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से सानिया अपने फैंस के साथ भी जुड़ी रहती हैं। फैंस भी उनकी तारीफ करने में पीछे नहीं रहते हैं। ऐसा ही कुछ सानिया की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला, जिसमें एक फैंस ने उनकी खूबसूरती की प्रशंसा की है। सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में सानिया ने अपनी तीन तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में सानिया मिर्जा ग्रे ब्लेजर के साथ ब्लैक ट्राउजर और काले चश्मे पहनी हुई हैं। फैंस सानिया की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। हर कोई सानिया मिर्जा की पर्सनलिटी की तारीफ कर रहा है। वहीं एक फैन ने सानिया की तारीफ करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि आपको देखकर कोई नहीं कहेगा कि आप एक बच्चे की मां हो, अभी भी सिंगल लगती हो, साथ ही हार्ट इमोजी शेयर की है।

अन्य समाचार