मुख्यपृष्ठग्लैमरडिप्रेशन का डंक

डिप्रेशन का डंक

एक महिला के लिए मां बनना सिर्फ एक खूबसूरत एहसास ही नहीं होता है, बल्कि बहुत कुछ होता है। बेबी की डिलिवरी के बाद एक महिला को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है, जिनमें से एक पोस्टपार्टम डिप्रेशन भी है। लगभग हर महिला इस प्रॉब्लम का सामना करती है। टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार भी उनमें से एक हैं। दिशा और उनके पति राहुल वैद्य शादी के दो साल बाद माता-पिता बने। दोनों ने सितंबर २०२३ को एक बेटी का स्वागत किया। इसपर दिशा ने पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि पूछने के लिए शुक्रिया। शुरुआती डेढ़ महीने मुश्किल थे। मैं लगभग हर रोज रोया करती थी, लेकिन अब हमने अपना रूटीन सेट कर लिया है और सब सही चल रहा है।

अन्य समाचार

एक हैं हम