मुख्यपृष्ठग्लैमरलूट लिया दिल

लूट लिया दिल

देखा-देखी के इस दौर में जो चीज चल जाती है, लोग उसी की कॉपी करने लग जाते हैं। फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली राशा थडानी का ‘उई अम्मा’ गीत अपनी रिलीज के बाद सुपरहिट क्या हुआ इस गाने पर वीडियो बनानेवालों की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे इस गाने पर अब डांस क्वीन तमन्ना भाटिया ने भी अपनी अदाओं के साथ लटके और झटके दिखाकर पैंâस का दिल लूट लिया है। वीडियो में राशा के साथ तमन्ना को ‘उई अम्मा’ गाने पर अपना जादू बिखेरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में तमन्ना ब्लू डेनिम जींस और ग्रे टी-शर्ट में ‘उई अम्मा’ गीत पर डांस करती नजर आ रही हैं, वहीं राशा अपने पहले गाने में एक्सप्रेशन से खेलती नजर आ रही हैं और दोनों की जुगलबंदी शानदार लग रही है। ‘उई अम्मा’ के इस वीडियो में तमन्ना और राशा के साथ विजय वर्मा भी नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में उनकी एंट्री कमाल की है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘आज की रात और उई अम्मा एक साथ।’ दूसरे ने लिखा, ‘राशा डांस के मामले में तमन्ना को भी टक्कर दे रही हैं।’ एक ने लिखा, ‘दोनों को फिल्म में देखना मजेदार होगा।’ वहीं एक ने लिखा, ‘सबसे बेस्ट था वीडियो में विजय वर्मा का वैâमियो।’

अन्य समाचार