मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनाबीओसी रजिस्ट्रेशन के बिना हो रहे निर्माण को रोकें

बीओसी रजिस्ट्रेशन के बिना हो रहे निर्माण को रोकें

मैं `दोपहर का सामना’ के माध्यम से पालघर के जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों का ध्यान बोईसर के अवधनगर, धोड़ीपूजा, भैयापाड़ा में ‘बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन’ (बीओसी) की बिना अनुमति के बनाई जा रही इमारतों की तरफ आकर्षित कराना चाहता हूं। महोदय, उपरोक्त क्षेत्रों में पुख्ता दस्तावेज के बिना ही धड़ल्ले से नई इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में ऐसे ही निर्माण की वजह से चित्रालय में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई, परंतु उपरोक्त परिसरों में घटिया निर्माण की वजह से बड़े हादसे होने की संभवनाएं जताई जा रही हैं। अत: प्रशासन से निवेदन है कि बिना बीओसी रजिस्ट्रेशन के किसी भी इमारत का निर्माण न होने दें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
-प्रमोद तिवारी, स्थानीय नागरिक

अन्य समाचार