मुख्यपृष्ठग्लैमरबंद करो गाना

बंद करो गाना

महाराष्ट्र के पुणे में बीती रात ए.आर. रहमान के म्यूजिक कॉन्सर्ट को पुलिस ने बंद करवा दिया। दरअसल, वहां रात १० बजे के बाद कॉन्सर्ट की इजाजत नहीं थी। ऐसे में पुलिसवाले कॉन्सर्ट में पहुंचे और वहां स्टेज पर जाकर उन्होंने शो को रुकवा दिया। जब पुलिस स्टेज पर पहुंची तब ए.आर. रहमान वहां परफॉर्म कर रहे थे। ए.आर. रहमान का ये कॉन्सर्ट पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में हो रहा था। ऑस्कर विनर संगीतकार और गायक के इस म्यूजिकल नाइट का गवाह बनने के लिए वहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। कॉन्सर्ट में जब लोग रहमान के गानों पर झूम रहे थे, तभी पुलिस वहां पहुंची और उसने शो को बंद करवा दिया। तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि ए.आर. रहमान माइक लिए स्टेज पर गाना गा रहे हैं। इसी दौरान वहां स्टेज पर चढ़कर एक पुलिस अधिकारी कॉन्सर्ट को रोकने का इशारा करता दिख रहा है। पुलिस के शो रुकवाने के बाद ए.आर. रहमान बैकस्टेज चले गए और कार्यक्रम बंद हो गया। पुलिस को शो रुकवाने को लेकर तो ए.आर. रहमान की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, उन्होंने पुणे में हुए अपने शो की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर जरूर की हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने प्यार देने के लिए पुणेवासियों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने पोस्ट में वादा किया कि जल्द वो फिर से वहां आएंगे और लोगों के लिए गाना गाएंगे।

अन्य समाचार