बोलती बंद

इन दिनों ट्रोलर्स सारा अली खान के पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं। हमेशा एक्ट्रेस को निशाना बनानेवाले लोगों ने इस बार मंदिर में जाने को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया। लेकिन सारा भी कहां कम हैं। वे भी समय-समय पर ट्रोलर्स को करारा जवाब देती रहती हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने बाबा भोलेनाथ के दरबार में जाकर उनके दर्शन किए और आरती भी की। इस पर ट्रोलर्स (कट्टरपंथियों)ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। लेकिन अब सारा ने सोशल मीडिया पर मंदिर की तस्वीर और वीडियो शेयर कर `जय महाकाल’ लिखा और सभी की बोलती बंद कर दी। वैसे एक्ट्रेस को ट्रोलर्स की बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता। इन दिनों वे अपनी फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं और इसी के चलते मंदिरों में भगवान के दर्शन कर रही हैं। प्रमोशन इवेंट पर जब सारा से ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि `मैं ये कह चुकी हूं और फिर से कहती हूं, मैं अपने काम को बहुत सीरियसली लेती हूं और मैं काम करती हूं जनता के लिए, आप लोगों के लिए। अगर आपको मेरा काम अच्छा नहीं लगे तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन ये जो मेरी निजी मान्यता है। मैं अजमेर शरीफ भी उतनी ही शिद्दत से जाऊंगी, जितना बंगला साहेब, महाकाल और मैं जाती रहूंगी। तो जिसको जो भी बोलना है, बोल सकते हैं, मुझे कोई परेशानी नहीं है।

अन्य समाचार