अरे, ये क्या? न डेटिंग, न रोमांस… सीधे शादी का कार्ड ही छप गया। पैंâस को तो भनक भी नहीं लगी और युवा बल्लेबाल रियान पराग और अनन्या पांडे का नाम एक-दूसरे से जुड़ गया। सिर्फ नाम ही जुड़ा होता तो ठीक था, लेकिन यहां तो दोनों की शादी की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी के कार्ड वाली पोस्ट को वायरल हुए २४ घंटे बीत चुके हैं, इसके बावजूद दोनों में से किसी ने भी इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। न तो ना बोला है और न ही हां…! तो ऐसे में हम भला क्या समझें? वैसे इस चर्चा के पीछे एक खास वजह भी है और वो यह है कि रियान ने कुछ महीने पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाइव स्ट्रीम किया था, जिसमें वे यूट्यूब चलाते दिखाई दिए थे। इस दौरान उनकी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री में अनन्या पांडे का नाम दिखाई दिया था। उन्होंने अपने यूट्यूब पर `अनन्या पांडे हॉट’ लिखकर सर्च किया था। हालांकि, इसे लेकर रियान को काफी ट्रोल भी किया गया था। उस समय तो जैसे-तैसे मामला थोड़ा शांत हो गया था, लेकिन अब एक बार फिर दोनों के विवाह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब ये खबर फेक है या रियल… यह तो आनेवाले समय में सभी को पता चल ही जाएगा, लेकिन कहते हैं ना कि जहां `खबर’ रूपी `आग’ लगी हो वहां धुआं तो उड़ेगा ही, है ना…! खैर, दोनों के बीच क्या खिचड़ी पक रही है, बहुत जल्द पता लग जाएगा। तब तक वेट एंड वॉच…!