एजेंसी / मेलबॉर्न
ऑस्ट्रेलिया में एक चमत्कारी घटना हुई है। एक शख्स मरने के बाद फिर से जीवित हो उठा। वह भी पूरे २८ मिनटों के बाद। जीवित होने के बाद उस शख्स ने जो कहा वह काफी आश्चर्यजनक है। इस शख्स ने मौत के बाद अपनी ही लाश देखी थी। इस फिटनेस कोच का कहना है कि मौत के बाद वह ऊपर हवा में गया और ऊपर से खुद की लाश देखी।
बता दें कि ५७ साल के फिटनेस इंस्ट्रक्टर फिल जेबल २८ मिनट के लिए मौत के मुंह में समा गए थे। उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद टेक्निकली डेड घोषित कर दिया गया था। उन्हें एक बास्केटबॉल खेल के दौरान अटैक आया था। इस दौरान उन्होंने अनुभव किया कि वह अपने शरीर से बाहर आ गए हैं और खुद को ऊंचाई से देख रहे हैं। फिल ने खुद को ‘मिरेकल मैन’ बताया है। उन्होंने कहा, ‘मैं कहीं नहीं जानेवाला।’ फिल कोरियन मार्शल आर्ट्स के फिटनेस कोच भी हैं। नवंबर का महीना था, जब वो अचानक गिर गए और उन्हें अटैक आया। उनके बेटे जोशुआ ने मदद के लिए ऑफ ड्यूटी नर्स को फोन किया, ताकि सीपीआर दिया जा सके। फिल को सीधा अस्पताल ले जाया गया, जहां वो तीन दिन तक अचेत अवस्था में रहे। उनकी सर्जरी की गई। जब उनकी आंखें खुलीं, तो बताया गया कि वह २८ मिनट तक टेक्नीकली डेड थे। फिल ने बताया कि वह अपने जीवन का श्रेय बास्केटबॉल और अपने पैंâस को देते हैं। बहुत से लोग आसपास उनकी मदद के लिए मौजूद थे। तीन बच्चों के पिता फिल को एक हफ्ते बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘ये सब आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है, जिससे आप आगे बढ़ते जाते हैं। मेरी किताबों में केवल एक प्रमुख एलीमेंट है, हार्ड फिजिकल ट्रेनिंग। लेकिन हर एक के लिए।’
सोच में आया बदलाव
फिल ने कहा कि मौत के मुंह से वापस लौटने के बाद जीवन के प्रति उनकी सोच में बदलाव आया है और वे खेल से रिटायर होने के अपने पैâसले के बारे में दोबारा सोचने पर मजबूर हो गए हैं। उनका कहना है, ‘जिन छोटी बातों की हम चिंता करते हैं, वो चिंता के लायक ही नहीं हैं। किसी को ये मत कहने दो कि आप ये नहीं कर सकते।’ फिल को उम्मीद है कि उनकी कहानी लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी। उन्होंने लोगों को सीपीआर सीखने की भी सलाह दी है, ताकि वो किसी की जान बचा सकें।