चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और १४९ रनों पर सिमट गए। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट से बंधे एक काले धागे को चबाते नजर आए। शाकिब की यह हरकत वैâमरे से छुप न सकी और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। कमेंट्री पैनल के सदस्य दिनेश कार्तिक के अनुसार, बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने उन्हें बताया कि यह धागा शाकिब की बल्लेबाजी के दौरान मददगार होता है। ऐसा करने से शाकिब एक्राग रहते हैं। एक वजह ये भी है कि धागा चबाने के कारण उनका सिर लेग साइड की ओर नहीं झुकता है। इसका मतलब ये हुआ कि शाकिब खुद पर नियंत्रण रखने के लिए ऐसा करते हैं। ऐसा नहीं है कि शाकिब दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं जो बल्लेबाजी के दौरान अजीब आदतों के लिए जाने जाते हैं, बल्कि वीरेंद्र सहवाग के लिए कहा जाता है कि वो बैटिंग करते समय गीत गुनगुनाते थे।