उत्तर प्रदेश के महोबा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत से पेट्रोलपंप में तैनात कर्मी ने शादी कराए जाने की गुहार लगाई। विधायक अपनी कार में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोलपंप पहुंचे थे। विधायक को देख ४४ वर्ष के पंपकर्मी ने शादी न होने का दर्द बताया और वोट देने के बदले शादी कराए जाने की मांग पर अड़ गया। पेट्रोल पंपकर्मी से विधायक की बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक ने जल्द लड़की तलाश कर शादी कराए जाने का आश्वासन भी देते नजर आते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, महोबा जनपद की चरखारी विधानसभा के विधायक ब्रजभूषण राजपूत कार में तेल भरवाने कस्बे के मौर्या पेट्रोलपंप पहुंचे थे। वहां उन्हें देख पंप का कर्मचारी अपना काम छोड़कर दौड़ पड़ा। विधायक को लगा कि पंपकर्मी किसी मामले की फरियाद करने आया है। पंपकर्मी ने बताया कि वो विवाह न होने के कारण परेशान है और उसने इसी उम्मीद से वोट दिया था कि मेरी शादी करवाने में विधायक मदद करेंगे। उसने विधायक से साफ शब्दों में कहा कि आपको वोट दिया है तो अब मेरी शादी आप ही करवाओ। पंपकर्मी चरखारी कस्बे के कजियाना मोहल्ले का निवासी अखिलेंद्र खरे है।