शादी-ब्याह को लेकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रीति-रिवाज देखने को मिलते हैं। भारत के उत्तरी हिस्से में जो रीति-रिवाज शादी के लिए अपनाए जाते हैं, उन्हें दक्षिण भारत में नहीं अपनाया जाता है। देश के अधिकांश हिस्सों की ज्यादातर महिलाएं विवाह में जहां लाल साड़ी पहनती हैं, वहीं कुछ हिस्सों में विवाह के दौरान महिलाएं सफेद साड़ी पहनती हैं। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड में नवविवाहित जोड़े के मुंह पर कालिख पोतकर घुमाने की परंपरा है। इस परंपरा को मानने के पीछे यह तर्क दिया जाता है कि इस परंपरा से जोड़े की जिंदगी में आनेवाली नकारात्मकता दूर होगी और उनका जीवन खुशहाल हो जाएगा। स्कॉटलैंड में लोगों के बीच यह मान्यता है कि नवविवाहित कपल्स के आसपास कई बुरी आत्माएं होती हैं और मुंह पर कालिख पोतने के बाद वे दूर हो जाती हैं। इस परंपरा को सिर्फ दुल्हन ही नहीं, बल्कि दूल्हे को भी निभाना होता है। इस अजीबोगरीब परंपरा को स्कॉटलैंड में फॉलो किया जाता है। यहां शादी करनेवाले कपल्स का मुंह काला किया जाता है। खास बात यह है कि इसे किसी एक क्षेत्र में नहीं, बल्कि देश के अलग-अलग कई हिस्सों में निभाया जाता है।