मुख्यपृष्ठसमाचार‘ड्रिल मैन’ का अजब रिकॉर्ड

‘ड्रिल मैन’ का अजब रिकॉर्ड

‘ड्रिल मैन’ के नाम से मशहूर क्रांति कुमार पनीकेरा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो अपनी नाक में एक कील हथौड़ी से ठोकते नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक २७ कीलें ठोकनेवाले पनीकेरा नाक में एक कील डालते हैं और उसे हथौड़ी से ठोकते हैं। इसके बाद उसे बाहर निकालकर दूसरी कील नाक में डालकर ठोकते हैं। वे ऐसा तब तक करते हैं, जब तक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर लेते। वीडियो देखने के बाद यूजर ने लिखा, ‘रिकॉर्ड ऐसा बनाओ कि तोड़ने की कोशिश करनेवालों की रूह कांप जाए।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये तो बहुत खतरनाक है, मैं तो ऐसा रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने की कभी भी कोशिश नहीं करूंगा।’ एक ने लिखा, ‘आखिर भारतीय लोग इस तरह के अजीब रिकॉर्ड क्यों बना रहे हैं?’ एक और ने लिखा, ‘भाई रिकॉर्ड बनाना अपनी जगह है, लेकिन यह खतरनाक भी हो सकता है।’ बता दें कि इससे पहले भी पनीकेरा ने एक मिनट में ५७ चलते हुए इलेक्ट्रिक पंखों को अपनी जीभ से रोका था। ऐसा कर उन्होंने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था।

अन्य समाचार