मुख्यपृष्ठनए समाचारअजमेर के खादिम सरवर चिश्ती का अटपटा बयान: लड़की चीज ही...

अजमेर के खादिम सरवर चिश्ती का अटपटा बयान: लड़की चीज ही ऐसी है… बड़े से बड़ा फिसल जाता है!

  •  वीडियो हुआ वायरल
  • लोग कर रहे हैं थू-थू

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाले अजमेर के मौलाना सरवर चिश्ती ने एक बार फिर अटपटा बयान दिया है। अजमेर में खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने कहा, ‘लड़की चीज ही ऐसी है…बड़े से बड़ा फिसल जाता है।’ चिश्ती ने यह बयान फिल्म ‘अजमेर ९२’ को लेकर दिया है। उनके इस बयान की निंदा शुरू हो गई है। यह फिल्म १९९२ में अजमेर में लड़कियों के साथ हुए रेप और ब्लैकमेलिंग पर आधारित है।
चिश्ती का यह बयान चार जून का बताया जा रहा है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वो कह रहे हैं, ‘आदमी पैसों से करप्ट नहीं हो सकता, मूल्यों से करप्ट नहीं हो सकता, लड़की चीज ही ऐसी है कि बड़े से बड़ा फिसल जाता है। वो थी न, जिनका नाम क्या था, जो पेड़ के नीचे बैठे थे, विश्वामित्र जैसे भटक सकते हैं। अच्छा, जितने भी बाबा लोग जेल में हैं, ये सिर्फ वो हैं, जो लड़की के मामले में फंसे हैं। यह ऐसा विषय है कि बड़े से बड़ा फिसल जाता है।’
‘अजमेर ९२’ का विरोध
सेक्स स्कैंडल अश्लील ब्लैकमेल कांड पर आधारित फिल्म ‘अजमेर ९२’ इस साल १४ जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही खादिम प्रतिनिधियों ने इसको लेकर अपना विरोध शुरू कर दिया है। बता दें कि सरवर चिश्ती इससे पहले पीएफआई कनेक्शन को लेकर भी विवाद में रहे हैं। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद अजमेर में जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण देने और उसके बाद लगातार बयानबाजी पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने घंटों जयपुर बुलाकर उनसे पूछताछ की थी।

अन्य समाचार