– १९ गिरफ्तार और भारी मात्रा में सामान जब्त
सामना संवाददाता / मुंबई
नायलॉन मांझा (किलर मांझा) की बिक्री और उपयोग पर कड़ी पुलिस कार्रवाई के बाद पिछले तीन दिनों (११ से १३ जनवरी) में मुंबई पुलिस ने १९ दुकानदारों को गिरफ्तार किया। इनसे कुल ३५,३५० रुपए का नायलॉन मांझा जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर शहर भर में गश्त की गई और दुकानदारों से संपर्क किया गया। यह कार्रवाई मुंबई हाई कोर्ट के आदेश के बाद की गई, जिसमें मकर संक्रांति से पहले नायलॉन मांझा के खतरों को कम करने का निर्देश था। नायलॉन मांझा से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं, पक्षियों और जानवरों को चोटें आती हैं, जो कभी-कभी जानलेवा हो जाती हैं। रविवार (१२ जनवरी) को वसई में एक मोटरसाइकिल सवार को नायलॉन मांझा से गहरी चोटें आर्इं। इस घटना के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि हमने विशेष अभियान चलाया और १९ लोगों को गिरफ्तार किया।
अन्य शहरों में भी कार्रवाई
नासिक पुलिस ने २१ लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें धारा ११० के तहत मामला दर्ज किया है। नासिक के पुलिस कमिश्नर संदीप कर्णिक ने बताया कि हमने नायलॉन मांझा पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। वहीं छत्रपति संभाजीनगर पुलिस ने ३७ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और ४० लोगों को गिरफ्तार किया है।