मुख्यपृष्ठनए समाचारसिंगापुरी कानून की सख्ती : हिंदुस्थानी को फांसी पर लटकाया! ... रखा था...

सिंगापुरी कानून की सख्ती : हिंदुस्थानी को फांसी पर लटकाया! … रखा था १ किलो गांजा

• २०१४ में किया गया था गिरफ्तार
एजेंसी / सिंगापुर
मादक पदार्थ के तस्कर मुंबई व पूरे हिंदुस्थान को तबाह करने में जुटे हैं लेकिन पुलिस उन्हें रोकने में नाकाम सिद्ध हो रही है। हमारा लचर कानून इसकी एक वजह साबित हो रहा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार मादक ड्रग्स डीलर कोर्ट से जल्द छूट जाते हैं और कम समय में मोटी कमाई के लिए फिर देश की जड़ यानी युवा पीढ़ी को खोखला बनाने में जुट जाते हैं। लेकिन ऐसे ही एक मामले में सिंगापुर का कानून आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है।
बता दें कि सिंगापुरी पुलिस द्वारा वर्ष २०१४ में एक किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किए गए शख्स को कल फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। ४६ साल के तंगाराजू सुप्पैया को नशीली दवाओं के सेवन करने और ड्रग तस्करी के आरोपों के बाद साल २०१४ में गिरफ्तार किया गया था। तंगाराजू सुप्पैया को १ किलो भांग की तस्करी करने के मामले में ९ अक्टूबर साल २०१८ में दोषी ठहराया गया था और उसे कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। बताया जा रहा है कि तंगाराजू ने अपने बचाव में कोर्ट से कहा था कि वह ड्रग तस्करी में शामिल नहीं था और न ही उसने तस्करी के लिए किसी से बात की थी, लेकिन कोर्ट ने तंगाराजू के इस तर्क को खारिज कर दिया। कोर्ट ने अपने पैâसले में कहा कि तंगाराजू के फोन से साबित हुआ है कि वह ड्रग तस्करी के अपराध में शामिल था।

विरोध के बाद भी दी गई फांसी
सिंगापुर जेल सेवा के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि सिंगापुर के ४६ वर्षीय तंगाराजू सुप्पैया को चांगी जेल परिसर में मृत्युदंड दिया गया। तंगाराजू की फांसी का विरोध करते हुए तंगाराजू के परिवार और मौत की सजा के खिलाफ काम करने वाली संस्थाओं ने कहा कि तंगाराजू को कानून की ओर से पर्याप्त परामर्श नहीं दिया गया। उसकी अंग्रेजी भी अच्छी नहीं है, इसलिए अधिकारियों ने सही ढंग से उसकी बात भी नहीं सुनी। पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसे तमिल ट्रांसलेटर भी उपलब्ध नहीं कराया था।

अन्य समाचार