मुख्यपृष्ठखेलइंडिया का कमजोर प्रदर्शन

इंडिया का कमजोर प्रदर्शन

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए आखिरी टी-२० मैच में भारत की कमजोर शुरुआत हुई। भारत ने पहले खेलते हुए २० ओवरों में सात विकेट गंवाकर मात्र १३७ रन बनाए। सबसे अधिक शुभमन गिल ने ३७ रन बनाए, वहीं रियान पराग ने २६ और वाशिंगटन सुंदर ने २५ रनों का योगदान दिया। हसरंगा ने एक ही ओवर में २ विकेट लेकर भारत की उम्मीदों को झटका दिया। गिल के बाद हसरंगा ने उसी ओवर में रियान पराग का विकेट भी हासिल कर लिया, जो छक्का मारने की कोशिश में डीप मिडविकेट बाउंड्री पर वैâच आउट हुए। लगातार गिरते विकेटों के कारण भारत के रनों की रफ्तार कम हुई और यही कारण रहा कि टीम इंडिया को ३३ गेंदों तक बाउंड्री के लिए इंतजार करना पड़ा। इसके बाद श्रीलंका के पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने दमदार शुरुआत की। श्रीलंका ने ताबड़तोड़ रन नहीं बनाए लेकिन भारत की तरह उसने जल्दी विकेट भी नहीं गंवाए थे। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने एक विकेट लिया। बता दें कि टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज जीत ली है। आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में ४ बड़े बदलाव करते हुए हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को रेस्ट दिया गया था। उनकी जगह शुभमन गिल की वापसी हुई, जबकि शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और खलील अहमद को भी मौका दिया गया था।

अन्य समाचार