तीसरा टी-२० मैच भारत ने सुपरओवर में जीत लिया। भारतीय टीम सीरीज में श्रीलंका का पूर्ण सफाया करने में सफल रही। तीसरे टी-२० मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी काफी शानदार रही है। इसीके साथ ही उन्होंने अपनी पहली कप्तानी में धांसू प्रदर्शन से पैंâस का दिल जीत लिया। भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने कहा है कि टी-२० के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव का श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-२० मैच में अहम मौके पर रिंकू सिंह को गेंदबाजी देना और आखिरी ओवर खुद करना उनकी जोखिम लेने की क्षमता को बताता है और इसी के दम पर भारत को आखिरी मैच में जीत मिली। भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को पल्लेकेले में खेले गए आखिरी टी-२० मैच में भारत ने श्रीलंका के मुंह से जीत छीन ली। श्रीलंकाई टीम १३८ रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी। आखिरी दो ओवरों में उसे १२ रनों की जरूरत थी जबकि उसके छह विकेट बचे थे। सूर्यकुमार ने यहां दांव चला और १९वां ओवर रिंकू सिंह को दे दिया। इस ओवर में रिंकू ने दो विकेट निकाले। आखिरी ओवर सूर्यकुमार ने खुद फेंका, जिसमें दो विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया। मैच सुपर ओवर में गया। यहां श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और चार गेंदों के अंदर दो विकेट खो दिए। भारत को तीन रनों का टारगेट मिला जो सूर्यकुमार ने पहली गेंद पर चौका मार कर हासिल करते हुए भारत को जीत दिला दी। मैच के बाद सुंदर ने सूर्यकुमार की कप्तानी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, `ईमानदारी से कहूं तो, ये शानदार था। उनकी कप्तानी शानदार है। १२ गेंदें बची थीं और १२ रन चाहिए थे। ऐसे मौके पर उनका रिंकू सिंह को लाना, खासकर तब जब कुसल परेरा बल्लेबाजी कर रहे हों, रिंकू ने उन्हें आउट कर दिया। आखिरी ओवर में सूर्यकुमार खुद गेंदबाजी करने आ गए और हमें मैच जिता दिया।’