अक्सर लोगों को लगता है कि रुपहले पर्दे पर चमकनेवाले सितारों की जिंदगी बड़ी आसान होती है, जबकि ऐसा नहीं होता। शो ‘कुमकुम एक प्यारा सा बंधन’ सहित एक से बढ़कर एक धारावाहिकों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरनेवाली जूही परमार को भी जिंदगी से दो-चार होना पड़ा। २०१८ में पति सचिन श्रॉफ से तलाक लेने के बाद जूही ने अकेले ही अपनी बेटी का पालन-पोषण किया। वेब सीरीज ‘ये मेरी पैâमिली-२’ को लेकर सुर्खियों में बनी जूही से जब सवाल किया गया कि उन्होंने जीवन में सबसे मुश्किल पैâसला कौन सा लिया था? इसके जवाब में जूही ने कहा कि ‘मेरे जीवन का सबसे मुश्किल वक्त तब था जब मैंने तलाक लिया और अपनी शादी को खत्म करने का पैâसला लिया।’ जूही ने बताया कि ‘मैं अपनी ११ साल की बेटी की अकेले परवरिश कर रही हूं। मैं एक सिंगल मदर हूं और सारी जिम्मेदारियां भी मुझ पर हैं। मुझे यह सफर अकेले तय करना पड़ रहा है। मेरे लिए तलाक लेना आसान नहीं था। लेकिन कहते हैं न कि आग में तपकर ही सोना कुंदन बन जाता है तो मैं भी पहले से बहुत मजबूत हुई हूं। अब मैं अपनी जिंदगी में सभी पैâसले पॉजिटिविटी के साथ ले पाती हूं। मुश्किल वक्त को भी अच्छे से हैंडल कर सकती हूं। मेरे मन में अब कोई भी शिकायत नहीं है। मैंने अपने अतीत से काफी कुछ सीखा है। जब मैं पलटकर देखती हूं तो उस वक्त की जूही को शाबाशी देती हूं कि तुमने सही किया।’